Posts

नेपा लिमिटेड में आधुनिक क्रय नीति पर दो दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन

Image
जिला ब्यूरो-मुकेश:-केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम नेपा लिमिटेड में क्रय और निविदा प्रक्रियाओं को संपूर्ण पारदर्शिता और उत्कृष्ट परिणामो की प्राप्ति के उद्देश्यों के साथ सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान (आईएसटीएम), नई दिल्ली के उप निदेशक राजेश सक्सेना द्वारा क्रय नीति पर दिनांक 15 और 16 मार्च, 2024 को दो दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। नेपा लिमिटेड के प्रशासनिक भवन स्थित केंद्रीय सभागार में उद्घाटन सत्र के पहले दिन शुक्रवार को नेपा लिमिटेड के महाप्रबंधक वाणिज्य एवं विपणन अजय गोयल द्वारा प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान से पधारे प्रशिक्षण अधिकारी राजेश सक्सेना का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार दो दिन तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निविदा निर्माण, बिड प्रस्तुतिकरण, बिड ओपनिंग, तकनीकि और वित्तीय मूल्यांकन, क्रयादेश बनाना, अवार्ड ऑफ कॉन्ट्रैक्ट, अनुबंध प्रबंधन, क्रय प्रक्रिया प्रवाह, व्यय और गुणवत्ता की समीक्षा के साथ साथ वाणिज्यिक और वित्तीय गतिविधियों में अपनाए जानेवाले आधुनिक

नेपानगर मुक्तिधाम में घटिया निर्माण को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत

Image
(जिला ब्यूरो-मुकेश पटेल):- नेपानगर में नगर पालिका परिषद नेपानगर द्वारा मुक्तिधाम निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो करीब 98 लख रुपए की लागत से निर्माण कराया जा रहा है  घटिया सामग्री और घटिया निर्माण को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई है शिकायतकर्ता मुकेश पटेल (25930614)और अरविंद मोरे (26076706) दोनों शिकायतकर्ताओं ने मुक्तिधाम में हो रहे घटिया निर्माण को लेकर अपनी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई है उनके द्वारा बताया गया है कि ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें डस्ट का अधिक उपयोग किया गया, साथ ही जुडा़ई के कार्य में भी डस्ट का इस्तेमाल किया गया है और बीम - कॉलमों के सरिया बाहर दिखाई दे रहे थे जिन्हें प्लास्टर कर कर छुपाया गया है वही देखा भी जा सकता है कि डाले गए बीम- कालम एक समान स्थिति में दिखाई नहीं देते और उन्हें प्लास्टर से छुपाने की कोशिश की गई है वही डाली गई छत भी तेडी़(झुकती) दिखाई दे रही है। लगाई गई टाइल्स भी उबड़-खाबड़, अस्त व्यस्त लगाई गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि भविष्य में कभी भी बड़ी जनहानि हो सकती है वही यह एक जनहित का कार्य है ठेकेदार को ज

खंडवा लोकसभा सांसद का आवास संगठन ने किया सम्मान

Image
 खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल पर एक बार फिर केन्द्रीय नेतृत्व ने भरोसा कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए श्री पाटील के नाम की घोषणा की है। जिसके बाद नेपानगर आवास संगठन द्वारा आतिशबाज़ी कर खुशी जाहिर की गई और रविवार को  नेपानगर रेलवे स्टेशन पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के पहुंचने पर आवास संगठन द्वारा उनका  फूल माला से स्वागत कर बधाई दी गई। संगठन के अध्यक्ष सौजन्य तिवारी ने बताया लंबे समय से आवास संगठन पूर्व श्रमिकों के अधिकारों के लिए लड़ता आ रहा है। कंपनी के आवासों को लंबी लीज पर प्रदान करने एवं किराया कम करने की मांग को सांसद श्री पाटिल द्वारा नेपा लिमिटेड सीएमडी और प्रबंधन वर्ग सहित मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री (केंद्रीय) स्तर पर भी हमारी मांगों को रखा और इसे स्वीकृत भी कराया। आवास संगठन के लिए श्री पाटील ने हर संभव प्रयास किए। आवास संगठन के पदाधिकारियों को साथ लेकर भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय जी से भी मुलाकात की गई थी और सांसद के प्रयासों से ही 3 वर्ष के लिए आवास दिए गए हैं और किराया भी कम किया गया और हमें पुर्ण विश्वास है कि श्री सांसद हमारी इस लड़ाई में आगे भी हमारे साथ खड

सामूहिक विवाह समारोह में 250 जोड़े़ं नव दांपत्य जीवन में बंधे

Image
 सामूहिक विवाह समारोह में 250 जोड़े़ं नव दांपत्य जीवन में बंधे बुरहानपुर/24 फरवरी, 2024/-मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत जनपद पंचायत खकनार के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में जोड़े नव दांपत्य जीवन में बंधे। सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत आज खकनार में 245 विवाह एवं 5 जोड़ों का निकाह हो रहा है। उन्होंने सभी जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए सुखमय जीवन की कामना की। सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है।   नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू ने कार्यक्रम में उपस्थितजनों को अपने संबोधन से लाभान्वित किया। यह हर्ष की बात है कि आज एक ही पांडाल में 250 जोड़ें अपने नये जीवन की शुरूआत कर रहे है। उन्होंने सभी को हार्दिक शुभकामनायें भी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को सहित अन्य जनप्रनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमति वंदना कैथल, सामजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उपसंचालक श्री दुर्

बुरहानपुर कलेक्टर ने तुकईथड़ एवं खकनार में संचालित छात्रावासों का किया औचक निरीक्षण व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिये निर्देश

Image
मुकेश पटेल नेपानगर:-बुरहानपुर कलेक्टर ने तुकईथड़ एवं खकनार में संचालित छात्रावासों का किया औचक निरीक्षण व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिये निर्देश बुरहानपुर जिले में संचालित छात्रावासों का निरीक्षण करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ग्राम तुकईथड़ एवं खकनार अंतर्गत छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावासों में कक्षों का अवलोकन करते हुए दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने संबंधित नोडल अधिकारी को छात्रावास में व्यवस्थायें सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से सुविधाओं को लेकर चर्चा भी की। खकनार में नवनिर्मित कॉलेज भवन का अवलोकन करते हुए लोक निर्माण विभाग, पीआईयू विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

नेता प्रतिपक्ष ने सट्टा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

Image
  नेपानगर :- नगरपालिका परिषद नेपानगर में नेता प्रतिपक्ष रमेश कैथवास और अरविंद मोरे ने नगर में संचालित हो रहे अवैध सट्टा संचालन कर रहे सट्टा माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाना प्रभारी को एक पत्र सौपा है। जिसमें सटटा संचालन औऱ सट्टा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सट्टे का अवैध कारोबार बेरोकटोक जारी है।  सट्टा माफियाओं की बढ़ती सक्रियता ने नगर की फिज़ा खराब करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। नगर में बढ़ती चोरी की वारदातों को देखते हुए ये गम्भीर आरोप नगर की आम जनता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम सट्टा संचालित होने की चर्चा आम हो चुकी है। जिसके चलते क्षेत्र में अपराध बढ़ने लगे हैं। जिसका ताजा उदाहरण विगत एक माह में ही नगर की पॉश कालोनियों हुई चोरी की दो वारदातें हैं। ऐसे में यदि सट्टे के इस अवैध कारोबार पर अंकुश नही लगाया गया तो शहर की फिज़ा खराब होने के साथ ही अपराध भी बढ़ेंगे। विद्यार्थियों और परीक्षा पर पड़ेगा विपरीत असर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम सट्टा संचालित होने से विद्यार्थियों में स

नेपानगर सट्टा संचालित होते ही नगर में बढ़ने लगी चोरी की वारदात

Image
मुकेश पटेल नेपानगर :- नेपानगर क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदात बढ़ने लगी है नेपानगर के वार्ड क्रमांक 4 व्यापारिक कॉलोनी में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना होना सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि चोर ने दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया । मकान मालिक देवकी बाई स्व.सुरेश महाजन नेपानगर से बहार गई हुई है घर पर कोई नहीं था सुने मकान पर चोर ने हाथ साफ कर दिया। घर के अंदर अलमारी खुली हुई और सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया। पुलिस जांच में जुटी हुई है वही बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात भी डी-1 कॉलोनी में चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। एक के बाद एक चोरी की घटना नेपानगर क्षेत्र में होने से लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं अब देखना होगा की पुलिस प्रशासन इन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में कितना सफल हो पाता है। क्षेत्र में सट्टे के संचालन के बाद बड़ी चोरी की वारदातें नेपानगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सट्टा माफिया सट्टा संचालित करवा रहे हैं नेपानगर के मनोज टॉकीज, बुधवार बाजार, भवानी नगर, रेलवे स्टेशन, बस स्ट