बीती रात भैंस के बच्चे का हुआ शिकार।

नेपानगर बीती रात सघन रहवासी इलाके में जंगली जानवर के द्वारा किया गया भैस के बच्चे का शिकार हालांकि कोई साक्ष्य नहीं होने पर परिवार के सदस्य इस बात की पुष्टि नही करते हैं कि यह कृत्य किसी जंगली जानवर का है।



    पिछ्ले कई दिनों से नगर के ग्राम भातखेड़ा में जंगली जानवर तेंदुए के देखे जाने की निरंतर खबर आ रही थी भातखेड़ा निवासी  आशीष कुलकर्णी के बाड़े से भी दो जानवरों को मारने की खबर सामने आई थी 
  हालांकि आज दिनांक तक तेंदुए को पकड़ पाने में फॉरेस्ट विभाग सफल नहीं हो पाया है ओर उसके आस-पास के क्षेत्रों में होने की बात अक्सर ग्रामीणों में होते सुना है यह बहुत ही गंभीर विषय है अगर यह काम वाकई जंगली जानवर का है तो फॉरेस्ट विभाग को इसके लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की जन हानि ना होवे 
      यह काम हो सकता है कि आवारा कुत्तों का भी हो अगर एसा है तो नगर पालिका द्वारा नगर में आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़ कर कांजी हाउस में जमा कराना चाहिए

Comments

Popular posts from this blog

नेपानगर नगर पालिका कर्मचारियों को भ्रष्टाचार मामले में हुई सजा।

नेपानगर कांग्रेस प्रत्याशी गेंदु बाई चौहान ने भरा अपना नामांकन और साथ ही गेंदु बाई चौहान का बी फार्म आज रिटर्निंगऑफिसर को दे दिया गया है।