नेपा लिमिटेड में राष्ट्रीय एकता दिवस पर वॉक फॉर यूनिटी और शपथ समारोह का आयोजन

नेपा लिमिटेड में राष्ट्रीय एकता दिवस पर वॉक फॉर यूनिटी और शपथ समारोह का आयोजन 

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पर मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। एकता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्र की एकता और अखंडता हेतु नेपा लिमिटेड के सभी कर्मचारियों अधिकारियों ने प्रशासनिक कार्यालय से नेपा मिल गेट तक सांकेतिक रूप से एक पैदल यात्रा निकाली गई।  मिल परिसर में अनाम श्रमिक स्मारक पर इस पैदल मार्च का समापन किया गया। जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने बताया कि वॉक फॉर यूनिटी और राष्ट्रीय एकता शपथ समारोह में सीएमडी कमोडोर सौरभ देब की अध्यक्षता में नेपा लिमिटेड चिकित्सालय की सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजश्री मोरे द्वारा सभी को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को बढाने हेतु शपथ प्रदान की गई। इस अवसर पर नारा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्मिक एवं प्रशासन विभाग की सुषमा गौर प्रथम , वित्त एवं लेखा विभाग के प्रतीक गणेचर द्वितीय और औद्योगिक संरक्षा विभाग के प्रशांत सोनी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही, विशेष अभियान 3.0 में रंगोली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश प्रसारित करने वाली नेपा मिल की 09 महिला कर्मियों को विशिष्ठ अतिथि महाप्रबंधक संचालन अजय गोयल, उप महाप्रबंधक कार्य सुरेंद्र मेहता, वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन ज्ञानेश्वर खैरनार, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार झंझडीवाल, प्रबंधक श्रम कल्याण किशोर महाजन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक पेपर मशीन, कुमार देशमुख, प्रबंधक अनुरक्षण राजेंद्र जाधव, प्रबंधक सीएल वर्मा सहित अफसर-कर्मी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नेपानगर नगर पालिका कर्मचारियों को भ्रष्टाचार मामले में हुई सजा।

नेपानगर कांग्रेस प्रत्याशी गेंदु बाई चौहान ने भरा अपना नामांकन और साथ ही गेंदु बाई चौहान का बी फार्म आज रिटर्निंगऑफिसर को दे दिया गया है।

बीती रात भैंस के बच्चे का हुआ शिकार।