आजादी के अमृतकाल के अंर्तगत केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में शुक्रवार को 8 वां आयुर्वेद दिवस मनाया गया।

आजादी के अमृतकाल के अंर्तगत केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में शुक्रवार को 8 वां आयुर्वेद दिवस मनाया गया। 

इस उपलक्ष्य में नेपा लिमिटेड चिकित्सालय में आयुर्वेदिक औषधालय व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पलासूर जिला बुरहानपुर द्वारा एक नि:शुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का नेपा लिमिटेड सीएमडी कमोडोर सौरभ देब द्वारा विशिष्ठ अतिथि मुख्य महाप्रबंधक तकनीकि राम अलागेसन और महाप्रबंधक संचालन अजय गोयल के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार झंझडीवाल द्वारा आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया गया। शिविर को संबोधित करते हुएं मुख्य अतिथि सीएमडी कमोडोर सौरभ देब द्वारा आयुर्वेद को आज के युग में वरदान बताते हुएं कहा कि यह चिकित्सा प्रकृति के निकट है। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति काफी प्रभावी है। इसके जरिए कई इलाज आसानी से संभव है। आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर शांतिलाल भीलावेकर द्वारा आयुर्वेद के प्रति जागरूकता के उद्देश से बताया कि आयुर्वेद भारतीय आयुर्विज्ञान है। आयुर्विज्ञान विज्ञान की वह शाखा है, जिसका संबंध मानव शरीर को निरोग रखने, रोग हो जाने से रोग से मुक्त करने अथवा उसका शमन करने तथा आयु बढ़ाने से है। जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में करीब 100 मरीजों के विभिन्न रोगों पर नि:शुल्क परीक्षण कर परामर्श और औषधियां वितरित की गई। शिविर में अशोकारिष्ट, अर्जुनारिष्ट, लोहासव, त्रयोदशांग गुग्गुलू, द्राक्षासव, तालीसादी चूर्ण, लवण भास्कर चूर्ण, नारायण तेल सहित कई स्वास्थ्यप्रद आयुर्वेदिक औषधियों और रसायनों का नि:शुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (कार्य) सुरेंद्र मेहता, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) ज्ञानेश्वर खैरनार, प्रबंधक (पावर हाउस) महेंद्र केसरी, प्रबंधक (उत्पादन) कुमार देशमुख, डॉक्टर श्रद्धा भट्ट, डॉक्टर वर्षा रोकड़े, डॉक्टर यशवंत पाटिल, डॉक्टर राजश्री मोरे सहित कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नेपानगर नगर पालिका कर्मचारियों को भ्रष्टाचार मामले में हुई सजा।

नेपानगर कांग्रेस प्रत्याशी गेंदु बाई चौहान ने भरा अपना नामांकन और साथ ही गेंदु बाई चौहान का बी फार्म आज रिटर्निंगऑफिसर को दे दिया गया है।

बीती रात भैंस के बच्चे का हुआ शिकार।