31 दिसम्बर, 2023 तक विषेष अभियान चलाकर करें खुले में मांस मछली बेचने वालो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर सुश्री मित्तल द्वारा दल किए गए गठित

31 दिसम्बर, 2023 तक विषेष अभियान चलाकर करें प्रतिबंधात्मक कार्यवाही - कलेक्टर सुश्री मित्तल
कलेक्टर ने किये दल गठित  
बुरहानपुर/19 दिसम्बर, 2023/- नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा मध्यप्रदेष नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 253, 254 तथा 255 एवं मध्यप्रदेष नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 268 एवं 269 के तहत नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकाय के अनुमति पत्र (लायसेंस) के बिना पषु मांस तथा मछली के विक्रय नहीं किये जाने का प्रावधान है। खुले में तथा बिना अनुमति पत्र (लायसेंस) के अथवा लायसेंस की षर्तों का उल्लघंन करते हुए पषु मांस तथा मछली के विक्रय पर प्रतिबंध है।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने अधिकारियों को निर्देषित किया है कि, समस्त नगरीय निकाय में बिना अनुज्ञप्ति अथवा लायसेंस षर्तों का उल्लघंन करने एवं खुले में पषु मांस तथा मछली का विक्रय करना पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाये।
लायसेंस देते समय यह सुनिष्चित किया जायें कि दुकान में साफ-सफाई हो, कचरे का निष्पादन समुचित किया जाये, मांस विक्रय खुले में ना हो, दुकानों के सामने अपारदर्षी कांच लगवाये जायें, ऐसे व्यक्ति जो अवैध अथवा नियम के विरूद्ध बिना अनुमति पत्र या लायसेंस शर्तों के उल्लघंन करते हुए पषु मांस तथा मछली का विक्रय कर रहे है। उनके विरूद्ध गठित दल के नेतृत्व में 31 दिसम्बर, 2023 तक विषेष अभियान चलाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायें।  
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने संबंधी समस्त कार्यवाहियों पर नियंत्रण रखने के उद्देष्य से अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनके अधीनस्थ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए प्रत्येक अनुभाग में नगरीय निकाय स्तर पर दल का गठन किया गया है।
कलेक्टर ने अनुभाग बुरहानपुर में नगर पालिक निगम अंतर्गत आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, उप नजूल अधिकारी, पषु चिकित्सा सेवाएं उपसंचालक, मत्स्य विभाग सहायक संचालक, समस्त थाना प्रभारी बुरहानपुर तथा नगर परिषद षाहपुर अंतर्गत तहसीलदार, सीएमओ, संबंधित पषु चिकित्सा विस्तार अधिकारी, थाना प्रभारी षाहपुर एवं मत्स्य विभाग सहायक संचालक को कार्य-दायित्व सौंपा है।
वहीं अनुभाग नेपानगर में नगर पालिका परिषद नेपानगर अंतर्गत तहसीलदार, सीएमओ, संबंधित पषु चिकित्सा विस्तार अधिकारी, थाना प्रभारी नेपानगर व मत्स्य विभाग सहायक संचालक द्वारा कार्यवाही सुनिष्चित की जायेगी। संपूर्ण कार्यवाही की अनुभाग स्तर पर मॉनीटरिंग संबंधित अनुभागीय अधिकारी राजस्व करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

नेपानगर नगर पालिका कर्मचारियों को भ्रष्टाचार मामले में हुई सजा।

नेपानगर कांग्रेस प्रत्याशी गेंदु बाई चौहान ने भरा अपना नामांकन और साथ ही गेंदु बाई चौहान का बी फार्म आज रिटर्निंगऑफिसर को दे दिया गया है।

बीती रात भैंस के बच्चे का हुआ शिकार।