11 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच में खंडवा टीम ने मारी बाज़ी

(नेपानगर-मुकेश पटेल) महाकाल मित्र मंडल के अध्यक्ष राजेश पटेल लारा ने बताया विकास सिंह बबलू दादा एवं महेन्द्र मिसाल  जी की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 12जनवरी से किया जा रहा था जिसका  आज 23जनवरी को समापन किया गया जिसमे फाइनल मुकाबला खंडवा और 3.5.8.योद्धा नेपानगर के मध्य खेला गया जिसमे 3.5.8.योद्धा नेपानगर ने टास जीतकर कर पहले  गेंद बाजी का निर्णय लिया और ‌(नेपानगर-मुकेश पटेल)खंडवा की टीम ने पहले बालेबाजी करते हुए 10ओवरों में एक विशाल स्कोर152लक्ष्य खड़ा किया।
  

नेपानगर ने स्कोर का पीछा करते हुए 10ओवरों में 112रन ही बना पाए और खंडवा ने शानदार जीत हासिल करते हुए 41 रनो से जीत दर्ज कराई,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री  सुरेंद्र सिंह शेरा भैया,विशेष अतिथि श्रीमती भारती पाटील,श्री राजेश चौहान,श्री प्रकाश सिंह बैंस,श्रीमती रुचिका जैन,श्रीमती विजेता चौहान, श्रीमति सपना पटेल ,श्रीमती वर्षा ठाकरे ,श्रीमती अनीशा पटेल , श्रीमती सरला काटकर,श्रीमती वैशाली पाटिल,श्री जगमीत सिंह जॉली,श्री कुलदीप श्रीवास्तव,श्री शांताराम ठाकरे, श्री राजू पाटिल,श्री जितेंद्र सावकारे,की उपस्थिति में दोनो टीम को पुरस्कृत किया और और साहयोगी साथियों को भी शील्ड दे कर सम्मानित किया 
 बेस्ट पीलियर ऑफ टूर्नामेंट के  लिए अदनान को श्रीमती रुचिका जैन द्वारा गिफ्ट दे कर सम्मानित किया गया और 
मन ऑफ द मैच भारती पाटील द्वारा खंडवा के अरबाज को दिया गया खंडवा टीम के कप्तान शिदार्थ को श्री राजेश चौहान द्वारा बेस्ट कप्तान के लिए पुरस्कृत किया 
इस अवसर पर सभी नेपानगर के खेल प्रेमी और महाकाल मित्र के सभी साथी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नेपानगर नगर पालिका कर्मचारियों को भ्रष्टाचार मामले में हुई सजा।

नेपानगर कांग्रेस प्रत्याशी गेंदु बाई चौहान ने भरा अपना नामांकन और साथ ही गेंदु बाई चौहान का बी फार्म आज रिटर्निंगऑफिसर को दे दिया गया है।

बीती रात भैंस के बच्चे का हुआ शिकार।