खंडवा लोकसभा सांसद का आवास संगठन ने किया सम्मान




 खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल पर एक बार फिर केन्द्रीय नेतृत्व ने भरोसा कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए श्री पाटील के नाम की घोषणा की है। जिसके बाद नेपानगर आवास संगठन द्वारा आतिशबाज़ी कर खुशी जाहिर की गई और रविवार को  नेपानगर रेलवे स्टेशन पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के पहुंचने पर आवास संगठन द्वारा उनका  फूल माला से स्वागत कर बधाई दी गई। संगठन के अध्यक्ष सौजन्य तिवारी ने बताया लंबे समय से आवास संगठन पूर्व श्रमिकों के अधिकारों के लिए लड़ता आ रहा है। कंपनी के आवासों को लंबी लीज पर प्रदान करने एवं किराया कम करने की मांग को सांसद श्री पाटिल द्वारा नेपा लिमिटेड सीएमडी और प्रबंधन वर्ग सहित मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री (केंद्रीय) स्तर पर भी हमारी मांगों को रखा और इसे स्वीकृत भी कराया। आवास संगठन के लिए श्री पाटील ने हर संभव प्रयास किए। आवास संगठन के पदाधिकारियों को साथ लेकर भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय जी से भी मुलाकात की गई थी और सांसद के प्रयासों से ही 3 वर्ष के लिए आवास दिए गए हैं और किराया भी कम किया गया और हमें पुर्ण विश्वास है कि श्री सांसद हमारी इस लड़ाई में आगे भी हमारे साथ खड़े रहेंगे। हम पुरजोर कोशिश करेंगे कि श्री पाटील भारी बहुमत से आगामी लोकसभा चुनाव में विजई होंगे। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के स्वागत के दौरान आवास संगठन के विजय भावसार, राजाराम पटेल, शांताराम चौधरी, राजेंद्र जोशी, हरिचंद पटेल, असलम खान, शांताराम महाजन, हरि महाजन आदि  मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

नेपानगर नगर पालिका कर्मचारियों को भ्रष्टाचार मामले में हुई सजा।

नेपानगर कांग्रेस प्रत्याशी गेंदु बाई चौहान ने भरा अपना नामांकन और साथ ही गेंदु बाई चौहान का बी फार्म आज रिटर्निंगऑफिसर को दे दिया गया है।

बीती रात भैंस के बच्चे का हुआ शिकार।