नेपा लिमिटेड में आधुनिक क्रय नीति पर दो दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन



जिला ब्यूरो-मुकेश:-केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम नेपा लिमिटेड में क्रय और निविदा प्रक्रियाओं को संपूर्ण पारदर्शिता और उत्कृष्ट परिणामो की प्राप्ति के उद्देश्यों के साथ सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान (आईएसटीएम), नई दिल्ली के उप निदेशक राजेश सक्सेना द्वारा क्रय नीति पर दिनांक 15 और 16 मार्च, 2024 को दो दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। नेपा लिमिटेड के प्रशासनिक भवन स्थित केंद्रीय सभागार में उद्घाटन सत्र के पहले दिन शुक्रवार को नेपा लिमिटेड के महाप्रबंधक वाणिज्य एवं विपणन अजय गोयल द्वारा प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान से पधारे प्रशिक्षण अधिकारी राजेश सक्सेना का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार दो दिन तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निविदा निर्माण, बिड प्रस्तुतिकरण, बिड ओपनिंग, तकनीकि और वित्तीय मूल्यांकन, क्रयादेश बनाना, अवार्ड ऑफ कॉन्ट्रैक्ट, अनुबंध प्रबंधन, क्रय प्रक्रिया प्रवाह, व्यय और गुणवत्ता की समीक्षा के साथ साथ वाणिज्यिक और वित्तीय गतिविधियों में अपनाए जानेवाले आधुनिक बिजनेस टूल्स जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक और विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही लागत बचाने, समय कम करने और लाभप्रदता में सुधार के व्यावसायिक उद्देश्यों को साकार करने के लिए आपूर्तिकर्ताओं से गुणवत्तापूर्ण सामान और सेवाओं को नैतिक रूप से खरीदने के लिए आज के आधुनिक व्यावसायिक वातावरण के लिए पूर्ण प्रादर्शिता के साथ साथ अनियमितता शून्य उत्कृष्टता को लेकर विचार मंथन और विश्लेषण किया गया।  नेपा लिमिटेड के वाणिज्य और वित्त एवं लेखा विभाग की ओर से 25 अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया जिसमें  ज्ञानेश्वर खैरनार, विकास रेड्डी, ओपी शुक्ला, निलेश पाटिल, प्रदीप चौरे, प्रभुलाल जायसवाल, सुरेश रघुवंशी, युवराज मोदी, संगीता लाल, प्रतीक गणेचर, माधुरी धामन्देकर, सपना दुबे, गिरीश झोपे, प्रतीक चौधरी इत्यादि मुख्य रूप से सम्मिलित हुएं। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों की समस्त शंकाओं, जिज्ञासाओं, धरातलीय समस्याओं और प्रश्नों के समाधान हेतु विशेष प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया। सत्र समापन पर निदेशक (वित्त) प्रदीप कुमार नाईक द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

नेपानगर नगर पालिका कर्मचारियों को भ्रष्टाचार मामले में हुई सजा।

नेपानगर कांग्रेस प्रत्याशी गेंदु बाई चौहान ने भरा अपना नामांकन और साथ ही गेंदु बाई चौहान का बी फार्म आज रिटर्निंगऑफिसर को दे दिया गया है।

बीती रात भैंस के बच्चे का हुआ शिकार।